श्रमेव जयते -> श्रम की विजय हो, इस मकसद को लेकर इसकी श्रुवत हुई जो सहरानीय कदम है| न्यूमतन वेतन के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा , स्वाथय बीमा योयणा भी साथ साथ रहे जिससे मजदूर भाई एवं परिवार का भरम पोसण एवं शिक्षा , दीक्षा भी टेक से हो सके .
आज इस बात की भी जररत है कि कोई उनका दुरूपयोग न कर सके || काम करवाने के बाद भी वेतन ( पैसा) नहीं मिलता, कम से कम SSI यूनिट का यही हाल है. मै पिछले ३० साले से नॉएडा में रह रहा हु , और इंडस्ट्रियल सेक्टर को SSI यूनिट को लगते देखा है . मालिक लोन से अपने लिए बड़ी गाडी तो खरीद लेते है, मजदूर ,कर्मचारी को देने के लिए पैसे नहीं होते| ये कहा का इंसाफ है | अगर वर्किंग कैपिटल , लिक्विडिटी नहीं है तो अगल बात है|
मालिको के प्रति सरकार का रूख़ टेक है, लेकिन उनकी भी जिम्मेदारी होगी चाहिए कि किसी मजदूर का पैसा नहीं मारा जाये | इस मेह्गाई में आज मजदूरी कि न्यूमतन सीमा १००००/- रुपये कम से कम होना चाहिए, साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा एवं स्वाथ्य सेवा कि भी सुविधा होनी चाहिए .
पूर्वांचल विकास फाउंडेशन , विथापित मजदूर के हक़ के लिए एवं कनफ्लिक्ट ( झगड़े ) के लिए काम कर रही है. बेरोजगार युवायो का कैसे स्किल ( कौशल ) विकास हो, कैसे माइक्रो क्रेडिट के जरिये लोन मिल सके एवं कैसे अपनी जीविका चला सके |
www.purvanchalvikas.org
www.purvanchalvikas.org