डीजल रेल इंजन कारखाना(डीरेका) के टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर ऑडिटोरियम में सोमवार को आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 30 स्थानीय बेरोजगार लोगों को इलेक्ट्रिकल ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी को विद्युत उपकरणों की जानकारी, वायरिंग एवं सीरीज टेस्टिंग बोर्ड इत्यादि से संबंधित प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित नवयुवक/नवयुवतियों को टेक्निकल ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य विवेक आचार्य ने सर्टिफिकेट भी दिया।
इसी क्रम में 30 अन्य चयनित नवयुवकों/नवयुवतियों को 29 जून से 11 जुलाई तक वेल्डिंग ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस शिविर में बेरोजगार युवाओं को वेल्डिंग उपकरणों की जानकारी, वेल्डिंग के प्रकार, वेल्डिंग ज्वाइंट्स और ब्रेजिंग इत्यादि से संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद अगला प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 25 जुलाई तक चलाया जाएगा।